सिटी टुडे, इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र ने महानगर इंदौर के नवनिर्वाचित मेयर पुष्यमित्र भार्गव से सौजन्य भेंट की एवं आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनायें दी। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, उपाध्यक्ष कमल कस्तूरी और सचिव रवि चावला ने मेयर श्री भार्गव को क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। श्री भार्गव ने बताया कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गले में फूल-माला ग्रहण से परहेज करने का निर्णय लिया है। प्रेमपूर्वक उन्होंने फूल माला से प्रेस क्लब पदाधिकारियों का अभिनंदन कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा जी विशेष अतिथि के रूप में इंदौर में शामिल होंगे…