गिरफ्तारी के बाद बोले मुझे फँसाया जा रहा कानूनी लड़ाई लड़ूंगा
सिटी टुडे। भोपाल हमेशा बयानों को लेकर सुर्खियों और विवादों में रहने वाले मिर्ची बाबा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, मिर्ची बाबा को भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने ग्वालियर से पकड़ा है, बताया जा रहा है, ग्वालियर पुलिस ने नारायणा होटल के पास से बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा पर रायसेन की एक महिला ने दुष्कर्म करन का आरोप लगाया है, घटना मार्च 2022 की बताई जा रही है, महिला का कहना है कि महिला बाबा से मिली थी उसे बच्चे नहीं हो रहे थे, इसी का फायदा उठाते हुए बाबा ने उसे अपने चंगुल में फँसाया और दुष्कर्म किया, बाबा ने महिला को बाद में धमकाया और किसी को भी यह बताने पर जान से मारने की धमकी दी।बाबा ने युवती से कहा कि शर्तिया बच्चा पैदा होगा। यह झांसा देकर 17 जुलाई को मिनाल रेसीडेंसी बुलाया। फिर युवती को गोली देकर बेहोश किया और दुष्कर्म किया।
ज्ञात हो कि मिर्ची बाबा राजनीतिक क्षेत्र में कांग्रेसी समर्थक होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद दिगविजय सिंह से घनिष्ठ मधुर संबंध है।