अस्पताल प्रबंधन के लिए दिनांक 19/06/2019 को 05 पोस्ट उप रजिस्ट्रार, अस्पताल प्रबंधक, अस्पताल सहायक प्रबंधक, बायोमेडिकल इंजीनियर के लिए वेकेंसी निकाल कर दिनांक 15/01/2021 को एक पोस्ट के लिए 12 उम्मीदवारों का चयन करके, दिनांक 22/01/2021 और दिनांक 23/01/2022 को दस्तावेज स्क्रूटनी के लिए बुला कर स्थगित किया। अब बिना सुचना दिए पूर्व चयनित उम्मीदवारों का चयन निरस्त किया
दिनांक 08/08/2022 को अचानक दूसरे नाम के 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पहली बार महात्मा गाँधी स्मृति चिकित्सालय के अधीन अस्पताल प्रबंधन के लिए पोस्ट निकाली, उसमे भी घोटाला
डीन डॉ.संजय दीक्षित पर लग रहे है भारी लेन - देन के आरोप
शिकायत के साथ आपत्ति दर्ज, जाँच एजेंसी को शिकायत की तैयारी पहले भी डॉक्टरों की भर्ती में इसी तरह सांठ गांठ की गई थी,पत्रकार -RTI कार्यकर्ता R.K.गुप्ता की शिकायत और आपत्ति पर निरस्त करना पड़ी थी।