Editor in chief: Rajesh Patel (Aapka News Star)
बागेश्वर धाम के 7 श्रद्धालुओं की मौत , UP से आए मुंडन करवाने
छतरपुर : बुधवार, अगस्त 20, 2024
मंगलवार, को मध्य प्रदेश छत्तरपुर के पास मुंडन करवाने बागेश्वर धाम जा रहे टैक्सी में , टैक्सी ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ इस हादसे 7 लोगों को जान से हाथ धोना पाड़ा, ऑन द स्पॉट 7 लोगों की उसी जगह पर प्राण पाखेरू उड़ गए, और 4 लोग गंभीर रूप से घायल और जख्मी है, छत्तर पुर
रेलवे स्टेशन से ऑटो में बैठ कर निकले थे बागेश्वर धाम के लिए , जा रहे भगवान के धाम , लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था, मृतको में एक बच्ची और उसका पिता सामिल है , बच्ची का मुंडन करवाने जा रहे थे, ।
NH 39, paar कद्दारी के पास हुआ हादसा सुबह लगभग 5 बजे , सभी श्रद्धालु छत्तरपुर स्टेशन से ऑटो में बैठ कर बागेश्वर धाम जा रहे थे , UP95AT2421 नंबर के ऑटो, ने ट्रक , PB13BB6479, में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, हादसा इतना भयानक हुआ की, 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया, जब की दो की हॉस्पिटल में मौत हो गई , 4 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, हादसे का शिकार हुए परिवार की पहचान हुई है, जो लखनऊ से है, बताया जा रहा है, की एक साल की बेटी का मुंडन कराने
के लिए बागेश्वर धाम जा रहे थे , लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए , जिस बच्ची का मुंडन था, उसकी भी हादसे में मौत हो गई है, ओर उसके पिता की भी जान चली गई है, जब की दो बहिनें और मां बुरी तरह जख्मी है, हादसे में जान गवाने वाले ,5 अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है,