फिल्म निर्देशक : "श्री सुनील वर्मा जी" (आपका न्यूज़ स्टार)
खजुराहो : "डून पब्लिक स्कूल "के छात्रों के द्वारा धूम-धाम से मनाई गई कृष्णजन्माष्मीजन्मस्टमी के बारें में जाने :
जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार कृष्ण ने देवकी की कोख से उनकी आठवीं संतान के रूप में जन्म लिया था। कंश के कारगार में जन्म लेने के बाद उनके पिता वासुदेव उनके गोकुल में नंद बाबा के यहां छोड़ आए थे। कृष्ण का सारा बचपन नंद गांव में बिता।
कहा जाता है की बच्चे भगवन का रूप का होते है , आज ये बात सच होती हुयी दिखी, आज कुछ ऐसा हुआ खजुराहो के डून पब्लिक स्कूल छात्रों के द्वारा जन्मसटमी का कार्य क्रम रंगमंच के माध्यम, शानदार प्रस्तुती ने लोंगो का दिल जीत लिया, बच्चे भगवन श्री कृष्ण की वेशभूसा में नजर आये,
साथ ही भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं करते हुए नजर आये , भगवान् श्री कृष्ण की सबसे चरचित लीला जो भगवान गोपियों को रिझाने के लिये करते थे , जिसमे की माखन चोरी करना , मटकी फोड़ना , आदि शामिल, है
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो एक ओर जहां मंदिरों के साथ कला व संस्कृति के लिए विश्व में जाना जाता है वहीं इसके समीप कुछ, शिक्षण संस्थान भी है उन में से "डून पब्लिक स्कूल" खजुराहो दिन पर दिन क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाता जा रहा है। इस शिक्षण संस्थान में जितना ध्यान शिक्षण कार्य व बच्चों के संस्कारों में दिया जाता है उतना ही कला व संस्कृति के साथ साथ तीज त्योहारों की मार्मिकता पर, जिससे विद्यार्थियों का न सिर्फ उत्साह वर्धन के साथ मनोवल बढ़ता है । वल्कि बच्चों में भाईचारा भी स्थापित होता है इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु"डून पब्लिक स्कूल" में कृष्णजन्माष्मी आज धूम -धाम से मनाई गई
जिसमे समस्त सम्माननीय शिक्षकों के साथ , स्कूल की प्रिंसिपल महोदया "अंजलि दुवे जी" के साथ , स्कूल के संचालक "श्री कमलेश उपाध्याय जी" उपस्थित रहे।