Editor: Gutthitimes_ Poonam choukikar _मंडीदीप
मंडीदीप - मंडीदीप के समीपस्थ स्थित ब्रिटिश पार्क मै महिलाओं ने त्यौहार तीज महोत्सव का बहुत बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रजनी सेन, शेरी साहू और सपना धानिया ने किया l कार्यक्रम में महिलाओं ने डांस किया और गेम्स खेले l गेम्स के विनर सपना धानिया, वीना आर्या और कल्पना द्विवेदी रही l कीर्ति मीना हरियाली क्वीन चुनी गई l लकी ड्रा की विनर अनिमा चौरसिया रही l डांस में डॉ प्रियंका, डॉ माही, महिमा, अनामिका, रजनी, शिखा, कीर्ति, कृतिका और सपना के साथ बच्चो ने भी पार्टिसिपेट किया l विजेताओं को पुरस्कार अल्का शुक्ला, प्रतिमा दास और अमीता मिश्रा द्वारा दिया गया l ढोल बाजे के साथ महिलाओं ने बहुत इंजॉय किया।
प्रख्यात पार्श्व गायक स्व.किशोर कुमार की स्मृति में 95वीं जन्मदिन के शुभ अवसर पर "एक शाम किशोर कुमार के नाम" म्यूजिकल नाइट का आयोजन ब्रिटिश पार्क उत्सव समिति भोपाल के द्वारा किया गया। ब्रिटिश पार्क द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्रिटिश पार्क रहवाशियो के साथ साथ शहर के कलाकारों द्वारा स्व.किशोर कुमार द्वारा गाये गये नगमों में शानदार प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का मनमोहक मंच संचालन डॉ ज्योति मारन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं सिंगर प्रवीण श्रीवास्तव भोले ओ भोले गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज किया
कार्यक्रम मैं डॉ मनीष मारन द्वारा किशोर कुमार के जीवन के किस्से सुनाते हुए कहा संगीत की दुनिया के कोहिनूर किशोर कुमार को लेकर बहुत सारे किस्से मशहूर हैं। बिना पहले पैसे लिए वे गानों की रिकॉर्डिंग नहीं करते थे और गला खराब होने का बहाना बनाकर घर वापस चले जाते थे। एक बार एक प्रोड्यूसर ने आधी फीस दी तो आधी मूंछे मुंडवाकर सेट पर पहुंच गए। शूटिंग के दौरान फाइनेंसर से बहस हुई तो घर पर बुलाकर उसे कपड़े की अलमारी में बंद कर दिया। किशोर कुमार ने अपने घर के बाहर बोर्ड पर लिखवाया था कि 'किशोर कुमार से सावधान रहें'। तत्पचायत मनीष मारन ने तुमभी चलो हम भी चले गीत से सबका मन मोह लिया
कार्यक्रम में विशेष रूप से भोपाल शहर से आये सिंगर अनुपम सक्सेना, मुक्ता सक्सेना और दीपा श्रीवास्तव की प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने तेरा साथ है कितना प्यारा,कोरा कागज़ था ये मन मेरा, सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी। वहीँ रहवाशियों मैं डॉ प्रियंका मारण, बसंत निमजे, वैजन्ती निमजे , संध्या त्रिपाठी, हरिओम भटनागर, स्वाति भटेले ने भी किशोर दा का गीत गाकर उन्हे अपनी स्वरांजली दी। इस अवसर पर रेहवाशियों सहित नगर के पत्रकार जन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। सभी लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ये आयोजन संगीतकार व् निर्माता कृष्णा पंडित के निर्देशन मैं ब्रिटिश पार्क सिनेमा मैं संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन वसंत निमजे द्वारा सभी को धन्यवाद् कर फ्रेंडशिप डे का केक काटकर एक दूसरे को बधाई देते हुए ख़ुशी ख़ुशी किया गया।