Chief in Editor : Rajesh Patel (Aapka News Star)
15 अगस्त 2024, राजेश पटेल
सीहोर जिले के बुदनी विधान सभा में स्कूल के छात्रों द्वारा निकाली गई तिरंगे की विशाल रैली
देश की आजादी को आज 75 साल पूरे हो गए है । जिसके लिए "आपका न्यूज़ स्टार" की ओर से आप सभी को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं,जहां पर पूरे देश में देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के आहान पर "हर घर तिरंगा" का माहौल पूरे देश में बना हुआ है , भारत का प्रत्येक नागरिक "हर घर तिरंगा" में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है , देश के प्रति अपना प्रेम प्रकट कर रहा है। ये माहौल लगभग 1 सप्ताह से पूरे देश में बना हुआ है।लेकिन आज स्वतंत्रता दिवस पर बुदनी विधान सभा स्कूल के छात्रों द्वारा, पूरे नगर में झांकियां और तिरंगे की विशाल रैली निकाली गई, जिसके कारण पूरे नगर में देश के प्रति प्रेम देख को मिल रहा है।
आज का दिन भारतीय के लिए अनमोल और खास दिन है,
आइए कुछ तस्वीरें साझा करते है।