Type Here to Get Search Results !

रायसेन : जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

 Editor in Chief: poonam choukikar (Gutthi times)

  रायसेन, Sep 11, 2024



 जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

कलेक्टर श्री दुबे ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों तथा नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान की कार्ययोजना तथा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश देते हुए कहा कि स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान, शासन का महत्वपूर्ण अभियान है जिसका शुभारंभ 17 सितम्बर को जिला, जनपद, निकाय और ग्राम स्तर पर होगा। जिसमें स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत 02 अक्टूबर तक स्वच्छता कैलेण्डर अनुसार आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी और सामूहिक श्रमदान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत वार्डो, ग्रामों में स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएं। शैक्षणिक संस्थाओं में भी स्वच्छता गतिविधियां आयोजित कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही जिले में पर्यटन स्थलों पर भी गतिविधियां सम्पादित की जाएं।

कलेक्टर श्री दुबे द्वारा सभी एसडीएम को भी अनुभाग स्तर पर अधिकारियों की बैठक लेने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु वॉल पेन्टिंग तथा मुनादी कराने के निर्देश दिए। सीएमओ को भी नगरीय निकाय के वाहनों से प्रतिदिन अभियान के बारे में एनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान स्वच्छता मित्रों का स्वच्छता सामग्री वितरण के साथ ही सम्मानित भी किया जाए। अभियान के तहत जिले में कचरा संग्रहण स्थलों पर हरित स्वच्छता इकाई बनाए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गतिविधियां आयोजित किए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.