Type Here to Get Search Results !

भोपाल : कुपोषण को दूर करने से ही होगा तंदुरूस्त और खुशहाल पीढ़ी का निर्माण

 Editor in Chief: Poonam Choukikar(Aapka News Star)

  रायसेन, Sep 12, 2024


भोपाल : कुपोषण को दूर करने से ही होगा तंदुरूस्त और खुशहाल पीढ़ी का निर्माण

पोषण विषय पर रायसेन वन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभजिला प्रशासन के सहयोग से केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा 13 सितम्बर तक लगाई जा रही है पोषण प्रदर्शनीकुपोषण को दूर करके हम निश्चित ही एक तंदुरुस्त और खुशहाल पीढ़ी का निर्माण कर सकते हैं जो सही मायनों में राष्ट्र निर्माण का कार्य करेगी। बहुत ही छोटी और साधारण बातों को ध्यान में रखकर हम कुपोषण से बच सकते हैं।

 इस आशय के विचार केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से रायसेन स्थित वन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया फोटो प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम में अतिथियों ने व्यक्त किए।

मल्टीमीडिया फोटो प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने कहा कि भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से पोषण के संबंध में बहुत ही अच्छी, सार्थक और उपयोगी जानकारी यहां पर दी गई है। हम सभी  यहां बताई गई बातों को ध्यान में रखकर पोषण संबंधी जानकारी से लाभ उठा सकते हैं।   नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने कहा कि पोषक भोजन बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है, कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखकर हम भोजन को पौष्टिक बना सकते हैं जो बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। यही बातें इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में बताई जा रही हैं। सभी लोगों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पर बताई जा रही बातों, तथ्यों को ध्यान में रखें ताकि हम नौनिहालों को तंदुरुस्ती देकर उन्हें एक अच्छा जीवन प्रदान कर सके।

इस अवसर पर कलेक्टर रायसेन श्री अरविंद दुबे ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा वन परिसर के सभागार में बहुत ही प्रभावी, व्यवस्थित पोषण पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया है। निश्चित ही हम पोषण संबंधी बातों को ध्यान में रखकर संपूर्ण परिवार के लिए बेहतर स्वास्थ्य दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मॉ और शिशु के स्वास्थ्य के लिए पोषण आहार बेहद जरूरी है। पर्याप्त मात्रा में पोषण आहार लेने से शरीर स्वस्थ्य रहेगा, मस्तिष्क स्वस्थ्य रहेगा और देश को स्वस्थ्य तथा मजबूत नागरिक मिलेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासन और राज्य शासन द्वारा आमजन को विभिन्न माध्यमों से पोषण आहार से जुड़ी जानकारी देने का काम किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा समाजसेवी श्री राकेश शर्मा ने भी पोषण आहार के महत्व के बारे में संबोधित किया। कार्यक्रम में पोषण अभियान की भूमिका आदि विषय पर स्वागत उद्बोधन केंद्रीय संचार ब्यूरो के उपनिदेशक श्री शारिक नूर द्वारा दिया गया।

 कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रदर्शनी का शुभारंभ कर उसका अवलोकन किया। पोषण विषय पर निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कुपोषण का मटका खेल प्रतियोगिता को खूब सराहा गया। कार्यक्रम में राजभारती कला संगीत दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यह प्रदर्शनी 12 और 13 सितंबर को भी आमजन के लिए उपलब्ध रहेगी। इस दौरान अनेक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री अजय उपाध्याय, प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत सहित अन्य अधिकारी, आमजन और महिलाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.