Editor in Chief: Poonam Choukikar (Gutthi times)
मध्यप्रदेश, Sep12, 2024
प्रगति की ओर अग्रसर मध्य प्रदेश!
चंदेरी क्षेत्र का प्राणपुर गाँव आज देश के पहले “क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज” के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। इस गाँव में महिलाओं द्वारा संचालित हैंडलूम कैफ़े, महिला सशक्तिकरण की ताकत का प्रतीक है। मैं आशा करता हूँ कि गाँव का यह नया रूप क्षेत्र को प्रगति और रोजगार के नए अवसरों से जोड़ेगा।