Type Here to Get Search Results !

महिला का दावा 15 मिनट में लगा दी 3 डोज….प्रशासन ने कहा होगी जांच

 

ठाणे.मुंबई से सटे ठाणे में एक अनोखा मामला सामने आया  है।एक महिला ने 15 मिनट के अंदर वैक्सीन (Corona Vaccine) के 3 डोज लगाने का दावा किया है। हालांकि प्रशासन ने ट्रिपल वैक्सीनेशन की संभावना को खारिज किया है।पीड़िता के पति ने पहचान उजागर नहीं होने की शर्त पर बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह बाहर आईं और बताया कि उन्हें 3 डोज लगा है। महिला के पति स्थानीय सरकारी संस्थान में कार्यरत हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत करने से इनकार कर दिया है। डेप्युटी म्युनिसिपल कमिश्नर संदीप माल्वी ने तीन बार वैक्सीन लगाए जाने की संभावना को खारिज करते हुए घटना की जांच कराए जाने का भरोसा दिलाया है।

डेल्टा प्लस:  महाराष्ट्र में मिले 14 नए केस

देश में डेल्टा प्लस तेजी से फैल रहा है। डेल्टा प्लस के नए मामले 60 का आंकड़ा पार कर चुके हैं।   महाराष्ट्र में 14 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी इस वैरिएंट की मौजूदगी की आशंका व्यक्त की गई है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी की एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि महाराष्ट्र में 14 और नए मामले डेल्टा प्लस के मिले हैं। अब तक यहां 34 मरीज डेल्टा प्लस से संक्रमित मिल चुके हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश से जांच के लिए पहुंचे सैंपल में तीन और डेल्टा प्लस संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में डेल्टा प्लस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66 हो चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में डेल्टा प्लस के मामले सामने आ चुके हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.