श्रीनगर. यहां के मलूरा-परिमपोरा में सोमवार देर शाम तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी था, जबकि दूसरा लश्कर का टॉप कमांडर अबरार।जिस घर में आतंकवादी छुपे हुए थे, सुरक्षाबलों ने उसे उड़ा दिया। सुरक्षाबलों को इनके पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद मिला है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। आशंका है कि यहां कुछ और आतंकवादी छुपे हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं। वे लगातार निर्दोष लोगों के अलावा सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। शनिवार कोएयरफोर्स स्टेशन पर आतंकवादियों ने ड्रोन के जरिये विस्फोट किया था। सुरक्षाबल तभी से लगातार आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पारिमपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ सुरक्षा बलों दो अधिकारी और एक जवान घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों को इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इनकी तलाश के लिए अभी ऑपरेशन जारी है।