Type Here to Get Search Results !

दुनिया का पहला 48MP डुअल AI कैमरा और 100W स्पीकर्स वाला स्मार्ट टीवी हुआ लॉन्च

 

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने अपने दो शानदार स्मार्ट टीवी Mi TV 6 Extreme Edition और Mi TV ES 2022 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्ट टीवी का डिजाइन आकर्षक है और इनका वजन हल्का है। एमआई टीवी 6 एक्सट्रीम एडिशन में 48MP का डुअल AI कैमरा दिया गया है। जबकि Mi TV ES 2022 टीवी में MediaTek MT9638 चिपसेट और मल्टी-जोन बैकलाइट सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

Mi TV 6 Extreme Edition की स्पेसिफिकेशन

Mi TV 6 Extreme Edition स्मार्ट टीवी वजन काफी हल्का है। इस स्मार्ट टीवी में 3D LUT फिल्म इंडस्ट्रियल ग्रेड कलर करेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही टीवी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek MT9950 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा टीवी में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 100 वॉट पावर वाले स्पीकर का सपोर्ट मिलेगा।

मिलेगा 48MP का डुअल AI कैमरा

कंपनी ने अपने लेटेस्ट Mi TV 6 Extreme Edition स्मार्ट टीवी में वीडियो कॉलिंग के लिए 48MP का डुअल AI कैमरा दिया है। वहीं, इस टीवी के बेजल अल्ट्रा थिन हैं।

शाओमी ने एमआई टीवी 6 एक्सट्रीम एडिशन के अलावा Mi TV ES 2022 को लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इस स्मार्ट टीवी में MediaTek MT9638 चिपसेट, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी में 12.5W के स्पीकर समेत स्टेरियो प्लेबैक का सपोर्ट मिलेगा।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो Mi TV ES 2022 स्मार्ट टीवी में XiaoAI वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 97 प्रतिशत है। इसके अलावा टीवी में वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.