उध्दव ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला
मुंबई. स्टूडेंटस और पेरेंटस के लिए राहत की खबर है। उध्दव ठाकरे ने एक बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल फीस में 15% की कटौती का निर्णय लिया गया है। यानी अब पैरेंटस को स्कूल की सिर्फ 85 % फीस भरनी पड़ेगी।
राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने मंत्रिमंडलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी देते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों में 15 % फीस कटौती को लेकर राज्य सरकार दो-दिन में एक अध्यादेश लाएगी। उसके बाद यह सभी स्कूलों पर लागू हो जाएगा।
वर्षा गायकवाड ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से राजस्थान में प्राइवेट स्कूलों की फीस में कटौती की गई है, उसी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को आधार मानते हुए प्राइवेट स्कूलों की फीस में 15 % की कटौती का निर्णय लिया
गया है।
2-3 दिन में आएगा लिखित निर्णय
स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि इस संबंध में लिखित निर्णय दो से तीन दिन में आ जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को प्राइवेट स्कूलों की फीस में राजस्थान की तरह 15 प्रतिशत कटौती करने का आदेश दिया था।
साथ ही कोरोना काल में स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस को भी रद्द करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया गया था। कोर्ट के इसी निर्देश का अब राज्य सरकार पालन करने जा रही है।