Type Here to Get Search Results !

आतंकियों के निशाने पर थे बीजेपी के 2 बड़े नेता, आत्मघाती हमले करने की थी प्लानिंग

 लखनऊ. यहां से अलकायदा के जिन 2 आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई है उनके निशाने पर बीजेपी के 2 बड़े नेता थे। ये आतंकी उत्तरप्रदेश के कई शहरों में धमाके की योजना बना रहे थे। रविवार कई घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद इन दोनों आतंकियों मिनहाज अहमद और मसरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया था।

 15 अगस्त से पहले करने वाले थे धमाके

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों के घरों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। इनके निशाने पर बीजेपी के 2 बड़े नेता थे। उन्होंने बताया कि दोनों आतंकी 15 अगस्त से पहले लखनऊ सहित राज्य के कई शहरों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस मॉड्यूल के सदस्य सिर्फ लखनऊ से नहीं बल्कि कानपुर से भी जुड़े हैं। ये आरोपी उमर हलमंदी के निर्देशों पर काम कर रहे थे। उमर अल-कायदा के उत्तर प्रदेश मॉड्यूल का हेड है।

कानपुर कनेक्शन, पुलिस ने किया 4 को गिरफ्तार

लखनऊ से गिरफ्तार  आतंकियों से पूछताछ के बाद कानपुर के चार संदिग्ध युवकों के नाम भी सामने आए हैं जो इस आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। लखनऊ एटीएस ने छापेमारी कर इन चार युवकों को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं इनके कुछ साथी फिलहाल फरार चल रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लखनऊ जाकर इन आतंकियों से पूछताछ करने वाली है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.