कोलंबो. अभी- अभी खबर आ रही है कि भारतीय किक्रेट खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है | क्रुणाल इस समय श्रीलंका दौरे पर हैं और T20 सीरीज में खेल रहे हैं| क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजीटिव होने के कारण ही मंगलवार के टी20 मैच को सस्पेंड कर दिया गया है|
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी मंगलवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाना था| लेकिन अब मैच कैंसिल होने के साथ ही सभी खिलाड़ी आइसोलेट कर दिया है | सीरीज में अभी टीम इंडिया 1-0 से आगे है | उसने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था।