नई दिल्ली. संसद में भारी हंगामे के बीच मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए महाराष्ट्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के किसानों की राहत के लिए करीब 700 करोड़ रुपए के राहत पैकेज को मंजूरी दी है।
लोकसभा में भारी हंगामे के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री ने महाराष्ट्र में आई बाढ़ की तबाही का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में इस आपदा से कई लोगों की मृत्यु हो गई है। हजारों परिवारों पर संकट आया है।
आगे उन्होंने घोषणा करते हुए कहा, “हमारे पास जितनी जानकारी है,उसमें खास तौर पर हमें किसानों को हुए नुकसानों की पूरी रिपोर्ट मिली है। उनका हमने विश्लेषण किया है। इसी आधार पर बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए गृहमंत्रालय ने 700 करोड़ रुपए की मदद राशि मंजूर की है।”गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कुछ दिनों से तूफानी बारिश ने जमकर कहर ढाया है।इस तबाही में राज्य के किसानों की फसलें भी खराब हो गईं।
राज्य में फिर भारी बारिश के आसार
भारी बारिश रूकने से जहां जन-जीवन पटरी पर लौटने लगा था वहीं मौसम विभाग ने राज्य में एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने रायगढ़, रत्नागिरि, पुणे, कोल्हापुर, सहित 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
29 और 30 जुलाई को अत्यधिक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा पालघर,ठाणे और सिंधुदुर्ग इलाकों के लिए भी 30 जुलाई को अलर्ट जारी किया गया है।