मथुरा.पिछले साल फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमयी मौत पर अपने बयानों से सुर्खियों में आए बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने अब भगवा पहन लिया है।वे मथुरा में कथावाचक बनकर कथा सुना रहे हैं।
अब वह एक ‘कथा वाचक’ हैं, जो चैतन्य विहार के पाराशर पीठ में वृंदावन में सात दिनों तक भागवद कथा का पाठ करते हैं। यह सात दिवसीय श्रृंखला रविवार को शुरू हुई और इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया।
प्रसिद्ध ‘कथा वाचक’ श्याम सुंदर पाराशर ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडे ने एक वर्ष तक भागवद का अध्ययन किया और फिर ‘कथा वाचक’ के रूप में योग्यता प्राप्त की है। वह रोजाना तीन घंटे प्रवचन देते हैं जिसे बाद में धार्मिक चैनलों पर प्रसारित किया जाता है। बाद में उन्होंने सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।