Type Here to Get Search Results !

2022 चुनाव को लेकर बढ़ा सियासी तापमान, आज पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

अरविन्द तिवारी .वाराणसी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग आठ महीने बाद वर्ष 2021 के पहले वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी यहां कुल 1550 करोड़ से भी अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। सुरक्षा कारणों से एसपीजी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा पर सहमति नहीं दी। ऐसे में जिला प्रशासन ने आईआईटी बीएचयू के खेल मैदान का प्रस्ताव दिया। एसपीजी की सहमति के बाद एडीवी ग्राउंड पर पीएम की जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसमें छह हजार कुर्सियां सामाजिक दूरी के आधार पर लगाई जायेंगी। प्रधानमंत्री की आईआईटी बीएचयू के एडीवी ग्राउंड से लेकर रुद्राक्ष कंवेंसन सेंटर और बीएचयू के एमसीएच विंग में कोरोना प्रोटोकॉल को विशेष रूप से फॉलो किया जायेगा।

सीएम योगी ने लिया जायजा

पीएम मोदी के दौरे से पहले मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के दौरे से जुड़ी तमाम व्यस्थाओं का जायजा लेने के लिये वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी  दोपहर एक बजे हेलिकॉप्टर से बीएचयू पहुंचे। वहां उन्होंने आईआईटी बीएचयू के एडीवी ग्राउंड में होने वाली जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री एमसीएच विंग पहुंचे। वहां से मुख्यमंत्री ने रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर का निरीक्षण किया , फिर बाबा विश्वनाथ के मंदिर जाकर पूजन किया।

पीएम मोदी का कार्यक्रम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे कार्यक्रम की जारी सूचना के  अनुसार वे पूर्वाह्न 11:00 बजे बीएचयू आईआईटी के टेक्‍नो ग्राउंड में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बीएचयू ग्राउंड पर ही पीएम का आधिकारिक तौर पर स्‍वागत किया जायेगा। दोपहर 12:20 बजे रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कन्‍वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र सिगरा वाराणसी में जापान के सहयोग से बने सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 02:00 बजे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग , बीएचयू का निरीक्षण और अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ कोविड तैयारियों पर कोरोना योद्धाओं से बातचीत करेंगे।

रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कन्‍वेंशन सेंटर 


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.