Type Here to Get Search Results !

महाराष्ट्र में 5 जिला परिषदों और 33 पंचायत समितियों के चुनाव टले

मुंबई. कोरोना की  तीसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को प्रदेश में पांच जिला परिषद एवं 33 पंचायत समितियों के चुनाव टाल दिए। बता दें कि 19 जुलाई को धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम एवं नागपुर जिला परिषदों एवं पंचायत समितियों के लिए चुनाव होने थे। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने आयोग से इन चुनावों को टालने का आग्रह किया था। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चुनाव स्थगित करने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से सात जुलाई को पत्र मिलने के बाद इन पांचों स्थानों पर कोविड-19 की समीक्षा के लिए आयोग ने बैठक बुलाई थी।आयोग ने बयान में कहा गया है कि स्थिति के अनुकूल होने के बाद चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। 

महाराष्ट्र में फिर बढ़ने लगे केस

देश में भले ही कोरोना के नए केसों की रफ्तार प्रतिदिन 50 हजार से कम बनी हुई है। लेकिन  कुछ इलाकों में अब भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को अकेले महाराष्ट्र और केरल में ही देश के आधे से ज्यादा केस मौजूद हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केरल के 14 और महाराष्ट्र के 15 जिले चिंता की वजह बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से गई नहीं है। अब भी वायरस यहां मौजूद है। ऐसे में लापरवाही बरतते हुए हमें कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की जरूरत नहीं है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.