मुबंई. नंदूरबार जिले में एक जीप के खाई में गिर जाने से उसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपए और घायलों को 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की है।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार मुंबई से 450 किलोमीटर दूर धड़गांव के पास टूरिस्ट प्लेस तोरणताल में 20-25 लोगों से भरी एक जीप का तेज रफ्तार की वजह से संतुलन बिगड़ गया और जीप एक खाई में जा गिरी जिससे इसमें सवार 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मरने वाले सभी लोग मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने भी शोक प्रकट किया है। म्हासावाड पुलिस थाने के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
जीप से कूद गया ड्राइवर
मिली जानकारी के मुताबिक, जीप ड्राइवर घाटी की चढ़ाई के दौरान गाड़ी के गियर समय पर नहीं बदल पाया था, इस वजह से गाड़ी रिवर्स जाने लगी और तभी ड्राइवर जीप को नियंत्रित करने की बजाए उससे कूद गया। जिसके चलते गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जैसे ही ड्राइवर कूदा तो जीप की छत पर बैठे कुछ लोगों ने भी छलांग लगा दी। जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेने के लिए तलाश जारी कर दी है। क्योंकि वह हादसे के बाद से ही फरार हो गया है।