व्हाट्सएप ने अपना नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अपनी आर्काइव्ड चैट्स पर ज्यादा कंट्रोल कर पाएंगे। व्हाट्सएप के इस फीचर के जरिए अब आर्काइव्ड चैट नया मैसेज आने के बावजूद इनबॉक्स में ऊपर नहीं दिखाई देगा। सरल भाषा में कहें तो आपकी जरूरी चैट इनबॉक्स में दिखाई देंगी। जो चैट आपके लिए जरूरी नहीं है उन्हें आप आर्काइव कर सकते हैं।
ऐसे काम करेगा यह फीचर
व्हाट्सएप का नया फीचर आपको अपनी चैट आर्काइव करने का विकल्प देगा। जब आप इसे ऑन कर देंगे तो आपकी आर्काइव की गई चैट पर नया मैसेज आने के बावजूद यह आपके इनबॉक्स में नहीं दिखाई देगी।
साथ ही यह चैट म्यूट भी रहेगी। नए टेक्स्ट से आपको किसी तरह का डिस्टरबेंस नहीं होगा। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आप उस चैट को अन-आर्काइव कर सकते हैं।