ZTE ने अपना नया और शानदार स्मार्टफोन ZTE Axon 30 5G लॉन्च किया है । इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह नेक्स्ट जेनरेशन अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन है और इसमें यूजर्स को ट्रूली फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें नई तकनीक और शानदार फीचर्स का उपयोग किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है।
ZTE Axon 30 5G: कीमत
ZTE Axon 30 5G के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,198 यानि करीब 25,000 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,498 यानि लगभग 28,500 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,798 यानि लगभग 32,000 रुपये है।
वहीं इसके टॉप एंड मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत CNY 3,098 यानि करीब 35,400 रुपये है।
ये हैं खास फीचर
- ZTE Axon 30 5G एंड्राइड 11 बेस्ड MyOS 11 पर आधारित है और इसमें 6.92 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
- इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन में कंपनी ने इंडिपेंडेंट स्क्रीन डिस्प्ले चिप और इंटेलिजेंट डिस्प्ले ऑप्टिमाइजेशन तकनीक का उपयोग किया है।
- यह आई प्रोटेक्शन तकनीक से लैस है। ZTE Axon 30 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर पर काम करता है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है।
- सबसे खास फीचर के तौर पर इसमें इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि 16MP का है।
- पावर बैकअप के लिए ZTE Axon 30 5G में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh बैटरी दी गई है।