Type Here to Get Search Results !

कट पॉइंट पर ड्राइवर ने अचानक रिवर्स लेकर मेन रोड पर आड़ा कर दिया था ट्रक..उसी में जा घुसी कार

 

भोपाल . होशंगाबाद रोड पर ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत से 4 लोगों की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल, यह हादसा कट पाइंट पर ट्रक को रिवर्स करके आड़ा खड़ा कर देने के कारण हुआ था। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। यह फुटेज शनिवार रात 1:41 बजे का है। यह भी सामने आया है कि ट्रक भोपाल से होशंगाबाद की तरफ जा रहा था। ड्राइवर ने कट पॉइंट पर ब्रेक लगाया। ट्रक को अचानक दाईं तरफ मोड़ा और हाईवे पर आड़ा होकर रिवर्स लेने लगा। तभी भोपाल तरफ से ही आ रही कार उसमें जा घुसी। ट्रक ड्राइवर पिछले हिस्से फंसी हुई को घसीटते हुए भोपाल की ओर जाने वाली लेन की तरफ ले गया और 20 मीटर दूर ट्रक खड़ा कर दिया। इससे पहले लग रहा था कि हादसा दूसरी लेन की तरफ हुआ है और पूरी गलती कार ड्राइवर की थी।

हादसे को ऐसे समझिये 

भोपाल की तरफ से आए ट्रक ने हादसे वाले कट पाइंट पर यू-टर्न लिया।

कुछ आगे जाने के बाद ड्राइवर ने ट्रक को बैक किया।

इससे ट्रक का पिछला हिस्सा मुख्य सड़क पर आ गया।

इसी दौरान भोपाल की तरफ से आ रही कार उसमें पीछे से घुस गई।

एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर ने वाहन रोकने की बजाय उसी स्थिति में करीब 20 मीटर तक कार को घसीटते ले गया। इससे हादसा और भयानक हो गया।

कार को काटकर शव निकाले कार घसीटने के कारण उसके अंदर फंसे युवाओं की हालत गंभीर होती गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों और शवों को निकालने के लिए JCB और आयरन कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। कार को काटकर ही युवकों को बाहर निकला जा सका। जिंदगी बचाने की उम्मीद में पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मंडीदीप जा रहे थे पांचो दोस्त 

ASP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया था कि सभी युवा भोपाल से मिसरोद की तरफ जा रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि वे मंडीदीप में अपने एक दोस्त से मिलने जा रहे थे। होशंगाबाद रोड पर कट पाइंट से ट्रक के यू टर्न लेने के कारण कार उसके पिछले हिस्से में घुस गई थी। मरने वाले चार युवकों में से तीन घर के इकलौते चिराग थे।  पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एक टीम रविवार के बाद सोमवार को भी घटना स्थल पर गई थी। पुलिस रोड इंजीनियरिंग से लेकर चालकों की गलती की जांच करेगी, ताकि इस तरह के दूसरे हादसों को रोका जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.