मुबंई. आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर मंगलवार को सीएम उध्दव ठाकरे ने पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में महापूजा की और देश की सुख-शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की।
4 माह तक कोई शुभ काम नहीं
सूर्य के मिथुन राशि में आने पर आषाढ़ी या देवशयनी एकादशी आती है। इसी दिन से चातुर्मास का आरंभ माना जाता है। इस दिन से भगवान विष्णु आराम करने के लिए क्षीर सागर में चले जाएगें, यह अवधि चार महीने की होती है।अब 4 महीने तक कोई शुभ काम नहीं हो सकेगा।