सांगली( महाराष्ट्र). संगलवाड़ी इलाके में बुधवार को एक 12 फुट लंबा मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। यह मगरमच्छ झाड़ियों के बीच में बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचाने के लिए रस्सी से बांधकर उसे झाड़ियों से बाहर निकाला। मेयर दिग्विजय सूर्यवंशी ने कहा कि लोगों ने मगरमच्छ को वन विभाग को सौंप दिया है।
क्रेडिट:संचार भारत