नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले भारतीय नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं ।उनके ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन यानी 7 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
इसके साथ ही वे दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम सबसे ऊपर था। जिन्हें 88.7 मिलियन यानी 8.87 करोड़ लोग फॉलो करते थे।
लेकिन अब उनका अकाउंट बंद हो चुका है। ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का 129.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं।
इधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्विटर पर 19.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं उनसे ज्यादा फॉलोवर्स केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हैं। उनके ट्विटर पर 26.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं