Type Here to Get Search Results !

शराब पीने के पैसे नहीं दिए तो मां को चाकू से गोद डाला….फिर दिल, गुर्दा निकाल कर खाया, जज भी हैरान


कोल्हापुर
. यहां सन् 2017 को दिल दहला देने वाली एक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को स्थानीय कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।इस घटना से कोर्ट भी हैरान है। जजों का कहना है कि हमने आज तक ऐसा केस नहीं देखा। आरोपी 35 साल का सुनील कुचिकोरवी वारदात के बाद से ही जेल में बंद है। 

ये है मामला

पुलिस चार्जशीट के मुताबिक, 28 अगस्त 2017 को आरोपी ने 62 बार मां को चाकू से गोदा। बुजुर्ग महिला का शव अलग-अलग हिस्सों में मिला था। शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर नमक- मिर्च लगा था। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा था तब उसके मुंह से खून टपक रहा था। पुलिस के मुताबिक, उसने मां के शरीर के कई हिस्सों को खाया था। आरोपी ने भी मां के अंग खाने की बात कबूल की थी। 

ये है वजह

जांच में पता चला था कि आरोपी सुनील ने शराब पीने के लिए मां से पैसे मांगे थे। मां ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। ये बात सुनील को इतनी बुरी लगी कि उसने मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद सुनील ने मां के शरीर के दाहिने हिस्से को चीर दिया। फिर गुर्दा, दिल और आंत निकालकर अलग रख दिया। फिर उसमें नमक मिर्च लगाकर खाने लगा।

समाज के लिए खतरा

इस केस में 12 लोगों ने गवाही दी थी। आरोपी के रिश्तेदार और पड़ोसियों ने कोर्ट के सामने वारदात की पूरी कहानी बताई थी। सभी ने इस बात का जिक्र किया था कि शराब पीने के बाद आरोपी कंट्रोल में नहीं रहता था। सरकारी वकील विवेक शुक्ला ने यह कहते हुए मौत की सजा की मांग की थी कि ये दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला है। उन्होंने कहा, मैंने फांसी की मांग की। आरोपी समाज के लिए खतरा है। अगर पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंचती तो स्थानीय लोगों ने उसकी हत्या कर दी होती। उसकी पत्नी और बच्चे भी उसे छोड़कर चले गए हैं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.