![]() |
वर्धा रोड पर एयरपोर्ट के पास का नजारा कुछ इस तरह था। (फोटो: प्रकाश) |
नागपुर .बुधवार शाम यहां अचानक मौसम ने करवट ली। दोपहर को बादलों ने डेरा डाला। घना अंधेरा छाने लगा। दिन में रात होने लगी। थोड़ी देर में भारी बारिश शुरू हो गई। देखते – देखते शहर में कई जगहों पर पानी भरने लगा। भारी बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली है।