PS क्राइम ब्रांच
भोपाल– सरकारी नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला सरगना गिरफ्तार दतिया मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन की भूमिका संदिग्ध।
3 से लेकर 5 लाख रु. में देता था नियुक्ति पत्र।
आरोपी फर्जी सील साइन करके करवाता था सरकारी पदों पर नियुक्ति।
अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के फर्जी लेटर हेड पर कई पदों की नियुक्ति के फर्जी आदेश जारी किए सूत्रों अनुसार पूर्व डीन राजेंद्र गौर के मधुर संबंध थे इस आरोपी से कॉल डिटेल से जांच करने के साथ ही ज्ञात हुआ है कि गौर के कार्यकाल में आवक जावक के दो समाअंतरण पंजीयन रजिस्टर थे।
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने जप्त किये कई पदो के आदेश और नियुक्ति पत्र।
आरोपी ने मुजफ्फरपुर (बिहार) से आकर तैयार किया गिरोह. आरोपी के साथ क्राइम ब्रांच अगर पूर्व डीन से भी पूछताछ करें तो खुले ने कई रहस्य।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने आरोपी को कमला नगर इलाके से गिरफ्तार किया।