इंदौर.सेवाभावी जैन आचार्य डॉ. चंदना श्री जी म.सा.को पदम् श्री अलंकरण मिलने की खुशी में रेनेसा यूनिवर्सिटी ने अभिनंदन समारोह आयोजित किया. इस समारोह में जैन पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक दुग्गड़ और संरक्षक प्रवीण कुमार खारीवाल ने म. सा. को स्मृति चिन्ह भेंट किया.समारोह में रेनेसा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति स्वप्निल कोठारी ने आचार्य चंदना श्री जी को मानद पीएचडी की उपाधि से अलंकृत भी किया.