ग्वालियर में मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के 30 वे स्थापना दिवस के अवसर पर 23 जिलों से आए पत्रकारों को उनकी उपलब्धियों एवं पत्रकार हितों की रक्षा करते हुए संघर्ष करते सक्रिय रहने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया इसी कड़ी में 37
वर्ष से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रहकर सिटी टुडे प्रकाशन ग्रुप के मुख्य संपादक गुरूशरण सिंह आहलूवालिया( सिटी टुडे मासिक पत्रिका सिटी टुडे सप्ताहिक पत्र तथा सिटी टुडे दैनिक वेबसाइट समाचार सेवा व प्रदेश के अग्रणी दैनिक राज एक्सप्रेस ग्वालियर संस्करण के संपादक प्रदीप सिंह तोमर को भी उनकी सेवाओं के कारण सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री भारत सिंह कुशवाह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विवेक शेजवलकर इस अवसर पर पत्रकारों की साथी जय सिंह कुशवाह विधायक सतीश सिकरवार पूर्व मंत्री लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी उपस्थित थे.
इस अवसर पर भारी संख्या में अंचल ही नहीं प्रदेश के पत्रकार उपस्थित थे कार्यक्रम आयोजन की सफलता के लिए सभी पत्रकारों ने संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर तथा संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उनके द्वारा पत्रकारिता की एकता बरकरार रखने के लिए प्रयासों की सराहना की.
इस अवसर पर प्रेस क्लब ग्वालियर के सचिव सुरेश शर्मा ने मांग की के विगत 4 साल से प्रदेश सरकार ने संभाग प्रथा प्रदेश स्तर की समितियों का गठन नहीं किया जल्दी किया जाए वरिष्ठ पत्रकार श्री सम्राट ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार पत्रकार सुरक्षा अधिनियम जल्दी लागू करें इस अवसर पर सुरेंद्र माथुर ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता संघर्षपूर्ण चुनौती का रास्ता है.