कविता पाटीदार फिलहाल बीजेपी में महामंत्री हैं। दरअसल पटवा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत नेता भेरूलाल पाटीदार की बेटी कविता पाटीदार को महिला के साथ-साथ ओबीसी होने का फायदा मिला। वो जिला पंचायत इंदौर की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। संगठन में पहले प्रदेश मंत्री रही हैं। कविता राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की समर्थक मानी जाती हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी ने ओबीसी वर्ग को साधने के लिए कविता पाटीदार को मौका दिया है। जाहिर है मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव भी सामने हैं और ओबीसी वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रही है।