Type Here to Get Search Results !

बीजेपी प्रत्याशी कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि ने भरा नामांकन, सुमित्रा की आंखों में छलके आंसू, सीएम शिवराज बोले- केंद्रीय नेतृत्व का आभार, जिन्होंने दो बहनों को प्रत्याशी बनाया

 

भोपाल। MP Rajya Sabha Election: बीजेपी प्रत्याशी कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि ने नामांकन भर दिया है। दोनों ने विधानसभा पहुंचकर नामांकन जमा किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इससे पहले पार्टी कार्यालय पहुंचने पर राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाने पर सुमित्रा वाल्मीकि की आंखों से आंसू छलक पड़े

कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि को बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि धन्य़वाद जिन्होंने दो बहनों को प्रत्याशी बनाया। दोनों बहनें वर्षों से दिन रात बिना किसी पद आकांशा के काम कर रही हैं। एक प्रदेश की महामंत्री कविता पाटीदार जिन्होंने दिन रात पार्टी का काम किया। दूसरी सुमित्रा जी जबलपुर से 3 बात पार्षद और एल्डरमेन रही। सपने में भी नही सोचा था कि उनका नाम राज्यसभा के उम्मीदवार के लिए चुना जाएगा। बीजेपी सबका ध्यान रखती है। यह समाजिक न्याय का संदेश है। राज्यसभा में जाकर प्रदेश के विकास का जनता का कार्य करेंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.