Type Here to Get Search Results !

नगर निगम ग्वालियर में महापौर के लिए 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में फिर भी सीधी टक्कर भाजपा तथा कांग्रेस के बीच, निर्दलीय किसका गणित बिगाड़ेंगे ?

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 

नगर निगम ग्वालियर में महापौर के लिए 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में फिर भी सीधी टक्कर भाजपा तथा कांग्रेस के बीच, निर्दलीय किसका गणित बिगाड़ेंगे ?

चुनावी बिगुल बजने के बाद आज 8:00 बजे चुनावी प्रक्रिया प्रचार प्रसार के लिए वैधानिक रूप से शुरू हो चुकी है वैसे तो दोनों प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व ही अपने प्रचार-प्रसार में जुट गए थे तीसरे कांग्रेस के बागी प्रत्याशी आप पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं यह पहली बार मौका है कि दोनों पार्टियों में बागियों की संख्या बढी है दोनों पार्टियों में अंतिम समय तक टिकट वितरण में गुटबाजी को लेकर आज़माइश की गई इसका असर कई प्रत्याशियों के टिकट भी बदलेगा परंतु दोनों पार्टियों ने अपनी ही बनाई गई गाइडलाइन का पालन ना करते हुए गुटबाजी की भेंट चढ़ते कई अपराधियों को भी प्रत्याशी बना दिया।

बात करते हैं महापौर चुनाव की ग्वालियर महापौर चुनाव में शोभा सतीश सिकरवार कोई नया नाम नहीं है उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी समाजवादी प्रवृत्ति की है इसलिए महानगर के मतदाता पूर्व से ही शोभा सतीश सिकरवार को व्यक्तिगत रूप से जानकर शोभा सतीश सिकरवार तथा उसके पूरे परिवार की कार्यशैली की प्रशंसा उनके विरोधी दल के नेता भी करते हैं वही सुमन शर्मा स्वर्गीय श्री शर्मा जो भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता बताए  थे के ससुर श्री स्वर्गीय  धर्मवीर जी पार्षद विधायक भी रहकर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता रहे हैं परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने राजनीति के अंदर अपने जीवित रहते परिवार के किसी सदस्य को राजनीति में दखल नहीं करने दिया परंतु राजनीति की जगह उनको अपने अधीनस्थ रखकर जनसेवा की शिक्षा दी इसके बावजूद भी सुमन शर्मा भारतीय जनता पार्टी की नेता जरूर रही हो है परंतु अपनी अलग पहचान नहीं बना सकी संगठन के अंदर जरूर उनकी एक अपनी अलग पहचान थी धरातल पर वह अभी भी मतदाताओं से प्रचार प्रसार के दौरान अपनी पहचान स्थापित करने के लिए जीत हेतु संघर्ष कर रही हैं विद्रोह दोनों दलों में दोनों दल के विद्रोह को डैमेज कंट्रोल करने में दोनों दलों के वरिष्ठ नेता मशक्कत कर रहे हैं परंतु इसका कोई खास असर भारतीय जनता पार्टी पर तो पड़ सकता है कांग्रेस पर इसका असर नहीं पड़ेगा आप प्रत्याशी कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रही है उनकी भी कांग्रेस नेता के रूप में संगठन के अंदर पहचान महिला नेत्री की जरूर रही है फिर भी वह सक्रियता से चुनाव लड़ रही है आप के अंदर भी विद्रोह का धुँआ उठना शुरू हो चुका है इन तीनों प्रमुख दलों के अलावा कुल निर्दलीय सात सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं इसके बावजूद भी चुनाव रोचक जरूर रहेगा परंतु हार जीत यह बाजी शोभा सिकरवार तथा सुमन के बीच ही रहेगीजिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन )से प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर पद के लिये ग्वालियर नगर निगम में डॉ. शोभा सतीश सिकरवार इंडियन नेशनल कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ ), श्रीमती सुमन यशवीर शर्मा भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल ), श्रीमती सुनीता गौतम (जाटव )बहुजन समाज पार्टी (चुनाव चिन्ह हाथी ), श्रीमती रूचि गुप्ता आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाडू ), श्रीमती सुनीता पाल समतामूलक समाज पार्टी (चुनाव चिन्ह नल ), श्रीमती विद्या खेमराज नेक आजाद समाज पार्टी (कांसीराम ) (चुनाव चिन्ह सूरजमुखी )एवं श्रीमती हेमलता मुकेश कुमार कोरी निर्दलीय(चुनाव चिन्ह गेहूँ की बाली )चुनावी रण में अपना भाग्य आजमायेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.