सिटी टुडे। भिंड जिले की लहार विधानसभा क्षेत्र से विधायक तथा मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने राज्य चुनाव आयोग को जिला निर्वाचन अधिकारी भिंड की शिकायत की है कि वह लहार क्षेत्र में महिला विशेषकर अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के प्रत्याशियों से भी जबरन ₹25000 के बाँड भरवा रहे हैं जबकि इन महिला प्रत्याशियों के विरुद्ध कोई भी अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। सिटी टुडे से चर्चा करते हुए डॉ गोविंद सिंह ने इसे भिंड जिला निर्वाचन अधिकारी का तुगलकी आदेश है।