मुरैना से कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने दिया कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा।
मुरैना में गुर्जर समाज को नगर निगम में टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं राकेश मावई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को राकेश मावई ने भेजा अपना इस्तीफा।
संगठन के पद से दिया विधायक राकेश मावई ने इस्तीफा।
कहां ग्वालियर चंबल संभाग में गुर्जर समाज का इकलौता नेता ।अगर समाज के लिए काम नहीं कर सकता तो पद पर रहने का अधिकार नहीं।