
भारतीय जनता पार्टी के एक दर्जन से अधिक पूर्व पार्षद एक दर्जन वर्तमान पार्षद तथा कुछ पार्टी के पदाधिकारी भी कमल की जगह पंजे का समर्थन अप्रत्यक्ष रूप से कर रहे हैं इस शतरंजी रणनीति में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता संघ के निष्ठावान रहे राजेंद्र जैन जिन्होंने अपनी उपेक्षा ही नहीं समाज की उपेक्षा की खातिर भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र भी दे दिया है के अलावा 1 दर्जन से अधिक पूर्व तथा वर्तमान संघ के मुख कर्णधार रहे अनुशासित नेता भी जो पूर्व में भा जा पा मे रहते थे सिकरवार परिवार के कट्टर समर्थक थे वह भी अपनी दोहरी भूमिका निभाएंगे ऐसा नहीं भा जा पा में भी एक वर्ग ऐसा है जो सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का भी सुनियोजित ढंग से विरोध करेंगे दोनों दलों में विद्रोह यह पहली बार होगा जो खुलेआम होगा इस खुलेआम विद्रोह को भारतीय जनता पार्टी के आर एस एस के करणधार ही रोक सकती है परंतु कांग्रेस के अंदरूनी विद्रोह को कांग्रेस के नेता नहीं रोक सकते आप पार्टी के अलावा चुनाव को रोचक बनाने के लिए ग्वालियर की एक प्रतिष्ठित किन्नर भी चुनाव रण में है फिर भी टक्कर कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी में ही होगी शुरुआती दौर में माना जा रहा था कि सुमन शर्मा कमजोर प्रत्याशी हैं परंतु विद्रोहियों के कारण सुमन शर्मा कांटे की टक्कर के मुकाबले के लिए और अधिक कितना सक्षम बन पाएंगे यह तो आने वाले 10 दिन बताएंगे."""" किशत 1