सिमरोल में 24 घण्टे में ये दूसरा हादसा
मध्यप्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है इन हादसों के कारण कई लोगों की जान चली जाती है वहीं कई लोग घायल भी हो जाते हैं। अभी हाल में में प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर से एक और दुखद खबर सामने आई है जिसमें एक तेज़ रफ्तार बस अचानक पलट गई। इस बस के पलटने से 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत ही अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है जहां पर उनका उपचार जारी हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह कसरावद से इंदौर आ रही मालवीय ट्रैवल्स की बस तेज रफ्तार में थी। इसके कारण वह सड़क से नीचे उतरी और पलट गई। इसमें तीन-चार यात्रियों के घायल होने की सूचना है। अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घायलों को एंबुलेंस 108 से महू के अस्पताल भेजा गया है। गुरुवार को भी सिमरोल में बस 50 फीट गहरी खाई जा गिरी थी। इसमें छह यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि बड़ी संख्या में यात्री घायल भी हुए थे।
बता दें कि ताजा घटना इंदौर के सिमरौल क्षेत्र की है जहां पर शनिवार सुबह कसरावद से इंदौर आ रही एक प्राइवेट बस तेज़ रफ़तार में चल रही थी कि अचानक ड्राइवर के हाथ से बस का संतुलन छुट गया और बस सड़क से नीचे उतर गई। बस की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि बस सड़क से उतरते ही पलट गई। बस के पलटने से हर तरफ हड़कंप मच गया और आसपास भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
एक दिन पहले ही खानापूर्ति करने आए परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बस चालकों व बस मालिकों को समझाया था मगर क्या ये रहस्य है शायद जिस काम ले लिए आये थे वो पूरा होना चाहिए बस तभी तो अगले ही दिन शनिवार सुबह परिवहन उड़नदस्ते के ढीला रवैया रखने की मजबूरी के चलते हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, सूत्रों अनुसार जब मुखिया अर्थात परिवहन आयुक्त मुकेश जैन विभाग मैं अपनी विवादित कार्यशैली भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रहकर चेक पोस्टो से लेकर उड़नदस्ते तक निगाह लगाकर बैठे रहते है शेष सभी कार्यों में सुस्त एवं ढीला रवैया रखने का पालन आयुक्त के ही सीधे व स्पष्ट निर्देशन में उड़न दस्ते करते हैं, बस मालिक तो बेखौफ होंगे ही।
आपराधिक प्रकरण दर्ज होगा - इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने एडीएम पवन जैन और आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी को तत्काल मौक़े पर भेजा है। कलेक्टर ने यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने पर संबंधित ट्रैवल्स के मालिक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने उपरोक्त बस सर्विस की सभी बसों के इंदौर में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इस दुर्घटना की जांच कर अवगत कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
इंदौर में हुए भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया और प्रशासन को सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।