Type Here to Get Search Results !

शिवराज-वीडी की जोड़ी ने सांसद, MLA को कहा दो टूक, आपका भी भविष्य तय करेंगे निकाय चुनाव के नतीजे

सिटी टुडे,भोपाल। प्रदेश के कई नगर निगमों में कांग्रेस प्रत्याशियों की स्थिति मजबूत होने का फीडबैक सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां निकायों के दौरे बढ़ा दिए हैं वहीं संगठन स्तर पर भी पार्टी नेताओं, जनप्रतिनिधियों को एक्टिव होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी के विधायकों और सांसदों से साफ तौर पर कहा कि इन चुनावों को हल्के में न लें और ये न समझें कि यह पार्षद या महापौर का चुनाव है। इन चुनावों में होने वाली जीत हार आपका भविष्य भी तय करेगी। इसलिए घर-घर जनसंपर्क करने जाएं और पार्टी कैंडिडेट के लिए काम करें।

दोनों नेताओं ने कहा कि जब लोकसभा विधानसभा चुनाव होता है तो कार्यकर्ता आपकी लड़ाई लड़ता है। आज कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है तो आपको उसके लिए कोई कमी नहीं रखनी है।

प्रदेश संगठन द्वारा विधायकों और सांसदों से यह संवाद वर्चुअल बैठक के जरिये किया गया। सीएम चौहान ने कहा कि चुनाव में जब पार्टी का कैंडिडेट जीतेगा तो वार्ड और शहर में होने वाले आयोजनों में विधायकों और सांसदों की पूछपरख रहेगी। इसलिए सभी घरों से निकलें और इसका-उसका कैंडिडेट की भावना से दूर रहकर पार्टी हित के लिए काम करें। आपकी सक्रियता से कार्यकर्ताओं में भी जोश आएगा। केंद्र व राज्य सरकार के काम विधायक सांसद जनता को बताएं और उनकी जो शिकायतें हैं, उन्हें सुनकर निराकरण करें। जो शासन स्तर की दिक्कतें हों, उनकी जानकारी प्रदेश संगठन और सीएम के नाते मुझे दें। हम इसका निराकरण करेंगे लेकिन आपको फील्ड में दिखना होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.