सिटी टुडे। शयोपुर नगर पालिका के 23 वार्ड के निर्वाचन का है टिकट वितरण में दोनों दलों में नूराकुश्ती चली कांग्रेस के अंदर चार गुटों विधायक बाबू जँडेल सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान के बीच में टिकट वितरण को लेकर मनमुटाव रहा कुशल संगठक चौधरी गिर्राज सिँह तथा रामनिवास रावत ने परिस्थितियों को देखते टिकट वितरण में दखलंदाजी की परँतु निराशा हाथ लगी ठीक इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के अंदर टिकट वितरण को लेकर विधायक दुर्गा लाल विजयवर्गीय व बृजराज सिंह चौहान
के बीच 70 व 30 प्रतिशत का टिकट वितरण रहा परन्तु दोनों दलों से विद्रोहोयो जीत के समीकरणों को बिगाड़ दिया है फिर भी करो या मरो की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी शयोपुर नगर पालिका में पिछला इतिहास नहीं दोहराना चाहती, जानकारी अनुसार पूर्व संगठन से विद्रोह कर दौलतराम राम गुप्ता अध्यक्ष को बन गए थे परंतु विकास के नाम पर राजनीतिक विरोधाभास भावना के कारण मतदाताओं को झुनझुना ही मिला.
सूत्रों अनुसार कांग्रेस के अंदर अध्यक्ष पद के तीन दावेदार हैं परंतु इन तीनों में से पार्षद का चुनाव लड़ रही जुझारू महिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे लक्ष्मी शिवहरे है अपने पुत्र तथा पुत्री के साथ चुनाव प्रचार कर रही है कांग्रेस ने भी उनको लावारिस हालत में छोड़ा जिस प्रकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शयोपुर जिला कांग्रेस कमेटी को लावारिस छोडा है. धरातल से ली गई जानकारी अनुसार कांग्रेस को बमुश्किल 6 से 8 सीटों पर ही जीत का संतोष करना पड़ेगा अध्यक्ष के सपने तो दूर होंगे.
वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी अध्यक्ष पद के तीन दावेदार है परंतु शयोपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पूर्व अध्यक्ष रहे ओम राठौर की पत्नी को मिलना तय है ज्ञात हो के ओम राठौर पूर्व में ब्रजराज सिंह गुट के प्रमुख सलाहकार रहे हैं, अब वह वर्तमान विधायक दुर्गाराम विजयवर्गीय गुट में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं परिषद के अंदर भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलना तय है.
आप तथा निर्दलीय प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी को कम, कमजोर कांग्रेस को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं सूत्रों अनुसार आप पार्टी का खाता खोलना बमुश्किल है निर्दलीय जरूर 5 से 8 प्रत्याशी जीतेंगे जिनमें से अधिकतर भारतीय जनता पार्टी को ही जीत के बाद समर्थन देने के संकेत है. इसका मुख्य कारण इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एकजुटता के पुरोधा स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सक्रियता अलावा मतदाताओं के रुझान के साथ साथ राजनीतिक रूप से जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक के रूप में केंद्रीय मंत्री तक शयोपुर में आमद दे चुके हैं तथा नगर का अधीकतर बुद्धिजीवी वर्ग डॉक्टर अभिभाषक तक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सक्रिय हैं . वहीं कांग्रेस पार्टी के ओर से किसी भी राज्य स्तर के नेता रहे नगर पालिका चुनाव में प्रचार प्रसार में समाचार लिखे जाने तक स्वयं को दूर रखा .