सिटी टुडे। गुना में लगातार बारिश के बाद सोमवार की रात काफी हद तक राहत मिली। मंगलवार सुबह बारिश नहीं हुई। दोपहर 12.40 बजे से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो करीब 30 मिनट ही चला। इसके बाद आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई, जिससे बारिश से जूझ रहे लोगों को संभलने का मौका मिल गया।
गुना जिले के आसपास पिछले तीन चार दिनों से हो रही बारिश का असर नदियों पर देखने को मिला। जिले के फतेहगढ़ बमोरी क्षेत्र से निकली 8 नदियां उफान पर आ गईं। इनके रास्ते में पड़ने वाले पुल-पुलियाओं के ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे काफी समय तक आवागमन प्रभावित रहा। सुबह के समय तेज बहाव और जल स्तर बढ़ने की वजह से लोग नहीं निकल पाए। हालांकि कुछ देर बाद पुल-पुलियाओं पर पानी कम होने पर आवागमन बहाल हो गया।
यहां बता दें कि सोमवार को हुई बारिश के चलते क्षेत्रसे गुजरे छबड़ा स्टेट हाइवे का संपर्क टूट गया था। आसपास के आधा सैकड़ों गांवों का तहसील मुख्यालय के बीच आवागमन बंद हो गया था। फतेहगढ़ हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे, शिक्षक तक स्कूल नहीं पहुंच पाए। 14 बच्चे ऐसे भी थे, जिन्हें कक्षा 5 वीं और 8 वीं के पूरक पेपर देने थे। परीक्षा से वंचित छात्रों को फिर से पेपर दिलाने के लिए शिक्षा विभाग ने पत्र लिखा है।
ये नदियां उफान पर: गुना जिले से गुजरी मगरोड़ा, कोहन, झागर, भौंरा, खड़ेला, बरसाती, पार्वती नदी में पानी बढ़ने से यह उफान पर आ गई हैं, जिससे काफी समय तक जयपुर और कोटा स्टेट हाइवे मार्ग कटा रहा। इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनाें की लंबी कतार लगी रहीं।
जिले में सामान्य वर्षा का आंकड़ा 61 फीसदी का पार कर गया। जिले में 1 जून से अब तक 643.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो कि सामान्य वर्षा का 61 प्रतिशत है। गत वर्ष इसी अवधि में 297.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी।