Type Here to Get Search Results !

अवैध रेत पर रेत माफिया का कब्जा, प्रशासनिक अधिकारियों की नजरअंदाजी से शाषन को राजस्व हानि

सिटी टुडे। बमीठा-छतरपुर जिले में एक नदी की रेत का ठेका हुआ है लेकिन अवैध रेत माफियाओं ने पूरे जिले की रेत पर ही कब्जा जमा लिया है। राजनगर क्षेत्र में बसारी से लेकर टोरियाटेक तक टोकन सिस्टम से शासन को रोज चूना लगाकर लाखों रुपए की राजस्व चोरी करवाई जा रही है।

यही नहीं बेनीगंज बाँध की शासकीय भूमि से अबैध रेत का उत्खनन कर सैकड़ो डंपर, ट्रेक्टर और ट्रक रेत का अबैध भंडारण कर मेन नहर की पुलिया से ओवर लोड हाइवा 40 टन से ज्यादा लोडकर ट्रक निकलने से पुलिया की रेलिंग छतिग्रस्त हो गई थी जिसके बाद पुलिया भी धस गई है। एक तरफ जहाँ पुलिया धसने से शासन का लाखों का नुकसान हो गया है वहीं अवैध रेत उत्खनन को प्रशासनिक अधिकारी जानबूझकर नजरअंदाज कर अपनी जेबें भरने के खातिर शासन को राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं। रेत माफिया की दबंगाई इतनी है कि चौथे स्तम्भ के पहरेदार स्थानीय मीडियाकर्मी भी इनके अवैध कामों को उजागर न करने में ही भलाई समझते हैं। इस बारे में जब सिटी टुडे के संवाददाता ने प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क किया तो ज्यादा बात करने से बचते रहे हालांकि बड़ी जद्दोजहद के बाद SDO सिंचाई विभाग बेनीसागर बांध ने अवश्य अपना वक्तव्य दिया।

मैने बांध क्षेत्र की जमीन से अबैध रेत निकालकर सिंचाई विभाग की जमीन में रेत के भंडारण की एव नहर की पुलिया छतिग्रस्त होने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर पुलिस को दे दी हैं। सरोज सिंह, एस डी ओ सिंचाई विभाग बेनीसागर बांध

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.