Type Here to Get Search Results !

ग्वालियर से लापता रिटायर्ड फौजी की नाबालिग बेटी आगरा के बीयर बार में मिली

सिटी टुडे। ग्वालियर से लापता रिटायर्ड फौजी की नाबालिग बेटी को पुलिस ने आगरा के एक बीयर बार से बरामद किया है। वह यहां नाचती हुई मिली है, एक पार्लर चलाने वाली महिला और दो युवक उससे यह काम करवा रहे थे। पुलिस को मानव तस्करी का संदेह है, लेकिन किशोरी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही। जिस फ्लैट में किशोरी रह रही थी, वहां के आसपास के लोगों का कहना है- यहां देह व्यापार होता है। लेकिन किशोरी ने कोई बयान नहीं दिया। फिलहाल बाल कल्याण समिति ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराए जाने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।

सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा ने बताया कि मुरार क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी लापता हुई थी। उसकी तलाश में मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव और उनकी टीम को लगाया। बीते रोज यह टीम आगरा पहुंच गई और एक बीयर बार से किशोरी को बरामद कर लिया। यहां वह नाच रही थी। सामने लोग शराब पी रहे थे। बार संचालक पवन सेन और उसके साथी को पकड़ा। पार्लर संचालिका नंदिनी सेंगर के फ्लैट में वह रह रही थी, यहां फ्लैट में सिर्फ एक गद्दा ही बिछा हुआ था। फ्लैट में संदिग्ध वस्तुएं भी मिली। जब किशोरी से महिला अफसर ने बात की तो उसने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया। पुलिस किशोरी को बरामद कर ग्वालियर ले आई। यहां उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। यहां से बाल कल्याण समिति ने उसके मेडिकल टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल टेस्ट होने के बाद और कहानी स्पष्ट होगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.