Type Here to Get Search Results !

शासकीय विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, क्या प्रशासन करेगा कार्रवाई?

 

सिटी टुडे। एक तरफ जहाँ पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया जिला के इंदरगढ़ के ग्राम बंडापारा के शासकीय विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है जहाँ ध्वजारोहण तो किया गया लेकिन यह महज औपचारिकता ही थी क्योंकि 1:00 बजे के बाद ही विद्यालय के शिक्षकों ने तिरंगे झंडे को उतार दिया। वहीं जब इस सम्बंध में शिक्षकगण से जागरूक ग्रामीणों ने बात की तो विद्यालय के कर्मचारियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग तक कर दिया।
अब सवाल उठता है कि, क्या दतिया जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा चलता है अलग से झंडा एक्ट? 
ऐसे में देखने वाली महत्वपूर्ण बात यह होगी कि, क्या प्रशासन राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के इस मामले दोषियों पर कोई कार्रवाई करेगा अथवा मामले को ही दबा दिया जाएगा?                            
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.