Type Here to Get Search Results !

कारम डैम बनाने वाली सारथी कंपनी द्वारा बनाई हरपुरा नहर भी टूटी, CM एक्शन मूड में 2 कम्पनी ब्लेक लिस्टेड



सिटी टुडे। मध्यप्रदेश के धार जिले में कारम डैम टूटने के बाद एक नहर भी टूट गई है. टीकमगढ़ के बौरी गांव में हरपुरा नहर टूट गई है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. खास बात यह है कि यह नहर भी उसी सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ही बनाई है जिसने कुछ ही माह में ही लीकेज हो जानेवाला कारम डेम बनाया था. गौरतलब है कि कारम डेम के लीकेज के कारण 18 गांवों के करीब 45 हजार लोगों का जीवन संकट में आ गया था। हालांकि प्रशासन ने डैम से पानी खाली कर हालात को काबू में कर लिया लेकिन बांध निर्माण और जल संसाधन विभाग को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है। कारम डैम का निर्माण करने वाली कंपनी सारथी कंस्ट्रक्शन को लेकर कांग्रेस नेता बीजेपी को लगातार घेर रहे हैं।

CM एक्शन मूड में सुबह दिया बयान शाम को 2 कम्पनी ब्लैक लिस्टेड: कारम डैम मामले में सरकार एक्शन में है। सरकार ने कड़े निर्णय लेते हुए 2 कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है जबकि कमेटी की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है, रिपोर्ट आने के बाद आगे और भी कार्रवाई हो सकती है।

नहर के निर्माण हुई गड़बड़ी : हरपुरा नहर के निर्माण में तकनीकी खामियां हैं। कई जगह नहरें ऊंची कर दी गई, जिससे पानी का बहाव रुक गया। यदि नहर का निर्माण यदि काम सही ढंग से किया जाता तो सूखे से जूझ रहे किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर मिल सकता था। विशेषज्ञों का कहना है कि नहरों के निर्माण में तकनीकी खामियों को नहर अंदाज कर दिया गया। इस परियोजना से 1980 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ एक हजार साल पुराने ऐतिहासिक चंदेल कालीन तालाबों को भी नया जीवन दिया जाना था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.