Type Here to Get Search Results !

NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक, 3 कमांडो बर्खास्त

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 कमांडो को बर्खास्त करने के साथ VIP सुरक्षा से जुड़े DIG और कमांडेंट का ट्रांसफर किया है। दरअसल, फरवरी के महीने में डोभाल के घर के गेट तक एक कार पहुंच गई थी, तब ये तीनों कमांडो एनएसए की सुरक्षा में लगे थे. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।जानकारी के अनुसार, फरवरी के महीने में एक शख्स ने सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर कार लेकर अजीत डोभाल के घर में घुसने की कोशिश की थी लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही वक्त पर उस शख्स को रोककर हिरासत में ले लिया था। गिरफ्तार शख्स की पहचान कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले शांतनु रेड्डी के तौर पर की गई। 

ताया गया था कि उसने नोएडा से रेड कलर की SUV कार किराए पर ली थी इसी कार को लेकर वह अजीत डोभाल के घर पहुंचा था। कार को अंदर घुसाने की कोशिश के दौरान ही रेड्डी को पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद शख्स कुछ बड़बड़ा भी रहा था उसका कहना था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है हालांकि, जांच में उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं पाया गया। NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा CISF करती है। उनको गृह मंत्रालय की तरफ से Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है उनके चारों तरफ कड़ा सुरक्षा पहरा होता है. इसमें 58 कमांडो शामिल होते हैं। इसमें 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 PSO, 24 जवान, 5 वाचर्स (दो शिफ्ट में) शामिल होते हैं।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.