Editor: Gutthitimes_ Poonam choukikar _मंडीदीप
ओबेदुल्लागंज, मण्डीदीप, 11 अगस्त,2024
शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़ेंगे सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं : डॉ धीरेंद्र कुमार पाण्डेय

निदेशक डॉ पाण्डेय ने बताया कि आज प्रदेश के 313 विकासखण्डों में एक साथ कक्षा का शुभारंभ किया गया। महात्मागांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ वरद मिश्रा सतना जिला के मझगवां में एवं निदेशक सीएमसीएलडीपी परियोजना अमरजीत सिंह सतना जिले में एवं डॉ विरेन्द्र व्यास निदेशक सेल बैरसिया भोपाल तथा टास्क मैनेजर डॉ प्रवीण शर्मा सीहोर जिले में कक्षा शुभारंभ अवसर पर शामिल रहे।
कक्षा शुभारंभ अवसर पर कार्यपालक निदेशक डॉ पाण्डेय की उपस्थिति में विकासखण्ड औबेदुल्लागंज के वीर सावरकर महाविद्यालय परिसर में “एक पेड माँ के नाम” अभियान के तहत छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई, इस अवसर पर स्मृति चिन्ह के रूप में कार्यपालक निदेशक को भोजपुर मंदिर छायाचित्र भेंट किया गया।कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक वरुण आचार्य, जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, ब्लॉक समन्वयक निशा बहेकार, नवांकुर संस्था से सुनील सेरिया, वीर सिंह चौहान, ओमप्रकाश चौहान, बारेलाल नायक, हरनाम सिंह, मेंटर सुनैना लोवंशी, प्रेमनारायण सोनी, बृजमोहन मजोका, सुनीता मालवीय, सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे