Type Here to Get Search Results !

No title

 Editor: Gutthitimes_ Poonam choukikar _मंडीदीप 

अब्दुल बारी का एमपीपीएससी में चयनित होने पर कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत          अगस्त 11, 2024

जब कोई व्यक्ति अपनी लक्ष्य की ओर संघर्ष करता है तो उसे सफलता निश्चित रूप से मिलती है- उसैद हसन सिद्दीकी  

अब्दुल बारी का एमपीपीएससी में जीएसटी विभाग में चयनित होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम शिरोमणि शाहवाल एवं सदर अब्दुल् अहद सिद्दीकी के नेतृत्व में अब्दुल बारी के निवास स्थान टॉकीज रोड बैढ़न में जाकर शाल एवम गुलदस्ता भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर किया गया भव्य स्वागत। उपस्थित रामशिरोमणि शाहवाल जी ने कहा कि संघर्ष में भरोसा रखिए निश्चित रूप से जब-जब समाज का व्यक्ति शिक्षित हुआ है देश के उच्च शिखर पर पहुंचे हैं। इसी कड़ी में सदर अब्दुल अहद सिद्दीकी ने कहा कि समाज का लड़का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित होकर  सिंगरौली जिले का नाम रोशन किया है यह हमारे लिए गौरव की बात है। अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने कहा कि निश्चित रूप से जब कोई व्यक्ति अपने लक्ष्य की ओर संघर्ष करता है तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। सिंगरौली जैसे छोटे जगह से तैयारी करते हुए प्रदेश में दूसरे स्थान प्राप्त करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब्दुल बारी की कामयाबी समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश के युवा पीढ़ी को भी संघर्ष करते हुए बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। उक्त अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम शिरोमणि शाहवाल, सदर अब्दुल अहद सिद्दीकी, संगठन मंत्री अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवनीश दुबे एडवोकेट,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिवेणी प्रसाद शाह, पार्षद रविंद्र सिंह, पार्षद रामगोपाल पाल, इंजीनियर रियाज रफीक, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विद्यापति शाह, जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद शाह एडवोकेट, रतीभान वर्मा आम आदमी पार्टी देवसर विधानसभा प्रत्याशी, संजय सोनी, प्रहलाद शाह, जिला सचिव अखिलेश शाह, जिला उपाध्यक्ष राम लल्लू शाह, रामदास शाह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रावेंद्र कुमार शाह, नीरज शाह एडवोकेट, राजेंद्र पटेल एडवोकेट, ललन पनिका, पृथ्वीराज शाह, रामजी कुशवाह, युवा नेता संजय शाह, मोहम्मद शाहिद खान रिंकू, मोहम्मद वसी, अब्दुल कलाम, जी एल पनिका अजाक्स प्रवक्ता, शेख अब्दुल्ला, हाजी अब्दुल कादिर, राजेश वर्मा, अब्दुल हलीम, अब्दुल करीम, शिक्षक इंद्रेश वर्मा, सुरेंद्र कुमार वर्मा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.