Editor: Gutthitimes_ Poonam choukikar _मंडीदीप
बाबा साहब की फोटो के साथ अश्लील कृत्य कर वीडियो वायरल करने वाले पर रासुका के तहत मामला दर्ज हो मकान पर चले बुलडोजर
अंबेडकर सोसायटी मंडीदीप ने डीजीपी और सीएम के नाम सोंपा ज्ञापन
8 अगस्त को औद्योगिक नगरी मंडीदीप टप्पा तहसील कार्यालय मैं अंबेडकर सोसायटी के नेतृत्व में बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई की विगत 27 जुलाई को छिंदवाड़ा जिला के पांढुर्णा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम हिवरा पृथ्वीराम निवासी रुणाल सिंह सेंगर पिता नेपाल सिंह सेंगर द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो के साथ अश्लील कृत्य कर वीडियो फोटो वायरल किया जिससे समूचे दलित वर्ग एवं बाबा साहब के अनुयायियों में भारी आक्रोश है ऐसे कुकर्मी पर देशद्रोह रासुका के तहत मामला पंजीबद्ध कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा मकान पर बुलडोजर चलाया जाए
इस मौके पर अंबेडकर सोसायटी मंडीदीप के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम चिंतामणि पार्षद पंचम सिंह अहिरवार दौलत सिंह इक्का एवं पूर्व पार्षद शाहिद मामू सुरेश मैना सुनील मालवीय बाल्मिक समाज अध्यक्ष रवि पवार कमलेश लुटारे अनिल चौहान राधेश्याम चौधरी हरभजन जांगड़े सहित बड़ी संख्या में बाबा साहब की अनुयाई उपस्थित रहे